टीटीके प्रेस्टीज ने लॉन्च किया ‘एफिशिया गैस स्टोव’

लखनऊ: किचन अप्लायंसेस और होम सॉल्यूशन के प्रमुख ब्राण्ड टीटीके प्रेस्टीज ने एफिशिया गैस स्टोव लॉन्च किया है। इस शानदार प्रोडक्ट को खाना पकाने के बेहतरीन अनुभव और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें 75% की शानदार थर्मल एफिशिएंसी दी गई है, और इसने ऊर्जा की बचत करने में पारंपरिक स्टोव को पीछे छोड़ दिया है। अगर हम कार से इसकी तुलना करें तो यह बहुत अच्छा माइलेज देता है। मतलब, इसे चलाने में कम गैस लगती है जोकि आज के ग्राहकों के लिए सबसे प्रमुख घटक है। ब्रैंड ने एक टीवी विज्ञापन जारी किया है जिसमें बताया गया है कि ये स्टोहव कितना अच्छा है। इस विज्ञापन में एफिशिया गैस स्टोिव की भूमिका पर जोर दिया गया है जोकि पर्यावरण के लिए अच्छाप है और इससे कम प्रदूषण होता है।
यह नया प्रोडक्टै उच्च दक्षता देता है और गैस की कम खपत करता है, इससे ग्राहकों को उनके गैस बिलों को कम करने में मदद मिलती है। गैस की बढ़ती कीमतों को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण लाभ है। एक शानदार प्रोडक्ट के रूप में एफिशिया गैस स्टोव भारतीय किचन में ईंधन दक्षता की जरूरतों को पूरा करता है। यह स्मार्ट समाधान चाहने वाले परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जोकि परफॉर्मेंस और बचत दोनों ही देता है। वो भी ज्यादा पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली के साथ।
“माइलेज बढ़ गया गैस स्टोव का” विज्ञापन फिल्म की अवधारणा डीडीबी मुंद्रा ने तैयार की है। इस दिलचस्प कैम्पेन के जरिए, टीटीके प्रेस्टीज एफिशिया गैस स्टोव के अनूठे फीचर्स को दिखाना चाहता है। अपनी उच्च दक्षता और गैस की कम खपत की वजह से यह घर-घर में सबका पसंदीदा बनने वाला है। इस विज्ञापन फिल्म में गैस स्टोव की तुलना एक कार से की गई है, जिसमें कहा गया है- “माइलेज सबसे ज्यादा” यानी सबको सबसे ज्यादा माइलेज मिलने वाली है।
अनिल गुरनानी, चीफ सेल्स और मार्केटिंग ऑफिसर, टीटीके प्रेस्टीज का कहना है, ‘‘हमें गैस की कम खपत करने वाला यह गैस स्टोव लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हमारा मानना है कि यह अनूठा प्रोडक्ट बाजार में बदलाव लेकर आएगा। हम अपने ग्राहकों को पर्यावरण की रक्षा करने और ऊर्जा की बचत को लेकर जागरूक करना चाहते हैं। इस विज्ञापन कैम्पेन में भारत के एक महत्वपूर्ण मुद्दे: ऊर्जा दक्षता पर रोशनी डाली गई है। एफिशिया गैस स्टोव को पेश कर हम गैस खपत को कम करना चाहते हैं और परिवारों को गैस बिलों में बचत करने में मदद करना चाहते हैं- गैस की मौजूदा बढ़ती कीमतों के माहौल में यह बेहद खास है।’’
इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए डायरेक्टर सुकीर्ति त्यागी कहती हैं, “हमने “माइलेज” शब्द का इस्तेमाल किया है, जोकि इस बाजार में बिलकुल नया है। गैस स्टोव के ह्यूमर को बढ़ाने के लिए अप्रत्याशित रूप से इसे एक मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है।’’
सूरज पिल्लई, क्रिएटिव डायरेक्टर, डीडीबी मुंद्रा का कहना है, “इस कैम्पेन के साथ, हम एफिशिया गैस स्टोव के साथ कुशल कुकिंग पर जोर देना चाहते हैं। इस उतार-चढ़ाव वाली अर्थव्यवस्था में देश के महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाने से ग्राहकों को रोजमर्रा की चुनौतियां से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.