लखनऊ मेट्रो ने बाल दिवस पर चलती ट्रेन में आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता

लखनऊ।लखनऊ मेट्रो ने आज बाल दिवस के अवसर पर आईटी और सीसीएस हवाई अड्डे के बीच ३० से अधिक अल्पसुविधा प्राप्त बच्चों के लिए मेट्रो यात्रा का आयोजन किया। मेट्रो राइड के दौरान बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। बच्चों ने शहर में लखनऊ मेट्रो को ध्यान में रखते हुए ‘ग्रीन सिटी’ विषय पर एक से बढ़ कर एक चित्रों को बनाया। हज़रगंज मेट्रो स्टेशन पर चिकनकारी आर्ट वर्क से सजी दीवारों को बच्चों ने देखा और लखनऊ की इस प्रसिद्ध कढ़ाई और कला के बारे में जानकारी भी हासिल की। लखनऊ मेट्रो टीम ने इस दौरान बच्चों को मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों के बारे में जानकारी दी। बच्चे मेट्रो परिसर में मौजूद होने के अपने पहले अनुभव से अभिभूत थे और उन्होंने लखनऊ मेट्रो में अपने पूरे समय में खूब आनंद लिया।यह गतिविधि प्रयास फाउंडेशन के साथ मिलकर आयोजित की गई थी जो इन बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.