टोक्यो । अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ कोरोना संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद से ही टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गयी हैं। गॉफ ने ट्वीट किया, ‘मैं बेहद निराश हूं कि कोविड 19 के लिए पॉजिटिव पाये जाने के कारण खेलों में भाग नहीं ले पाउंगी।’ उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक में अमरीका का प्रतिनिधित्व करना शुरु से ही मेरा सपना रहा है और उम्मीद है कि भविष्य में मुझे इसके पर्याप्त अवसर मिलेंगे।’ गॉफ हाल में समाप्त हुए विंबलडन के चौथे दौर तक पहुंची थी जहां उन्हें एंजलिक कर्बर ने 6-4, 6-4 से हराया था। गॉफ डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 25वें स्थान पर हैं।