हैमिल्टन ने रेस जीती

लंदन। ब्रिटेन के कार रेसर लुईस हैमिल्टन ब्रिटिश ग्रांट प्री रेस में विजयी रहे हैं। हैमिल्टन ने 1.58.23 घंटे का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं रैब बुल के ड्राइवर मैक्स वेस्र्टापन बदकिस्मती से पहले ही लैप में हादसे का शिकार हो गये, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया। कॉर्नर को लेकर हुई भिड़ंत में वेस्र्टापन पूरी तरह से अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठे। इस घटना को लेकर रैड बुल और मर्सीडिज प्रबंधन एक-दूसरे पर आरोप लगाने में लगे रहे। वहीं इसी बीच हैमिल्टन ने 10 सैकेंड की पेनल्टी के बाद भी अपने विरोधी फेरारी के चाल्र्स लेक्लर से 3.8 सैकेंड पहले रेस पूरी कर ली। वहीं ब्रिटिश जी.पी. के लिए पहली बार आयोजित स्प्रिंट रेस जीतकर वेस्र्टापन ने पोल पोजीशन हासिल की थी। हादसे के कारण उनकी एक कार का एक टायर निकल गया। फार्मूला-1 सीजन में लगातार 3 जीत हासिल करने वाले वेरस्र्टापन ब्रिटिश जी.पी. की पोल पोजीशन हासिल कर चुके थे। वह हैमिल्टन से 33 अंक आगे थे। इस हादसे के बाद रैडबुल डायरैक्टर क्रिस्टिन हॉर्नर ने कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है और यह 100 फीसदी वेस्र्टापन का कॉर्नर था।