कार चुराने के लिए बिहार से आए दो अपराधी गिरफ्तार, छह लग्जरी कार बरामद

प्रयागराज। अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य समेत पांच अभियुक्तों को कैंट पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की एक फाच्र्यूनर और पांच स्कापिNयों कार बरामद की गई है। गिरफ्त में आए राजकुमार उर्फ रामू व प्रेम कुमार पर २५-२५ हजार रुपये का इनाम घोषित था।रविवार शाम पुलिस लाइन सभागार में आरोपितों को मीडिया के सामने पेश किया गया। एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि राजकुमार बिहार के गोपालगंज जिले के सिलवलिया थाना क्षेत्र के बुचियान गांव का रहने वाला है। वह वाहनों का शीशा काटने और इलेक्ट्रानिक डिवाइस के जरिए लाक तोड में माहिर है। उसने जार्जटाउन में एक डाक्टर और कैंट से दारोगा की चार पहिया कार को चुराया था। उसके साथ बिहार के सिवान जिले के बसंतपुर बरुआकला का प्रेम कुमार कुशवाहा भी काम करता था, जो कि वाहनों पर पंचिंग का काम करता था। इन दोनों के खिलाफ अलग-अलग थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। सिवान के महदेवा ओपी थाना अंतर्गत बिनसार निवासी मोहम्मद मैनुद्दीन गाडयों को बेचने के लिए ग्राहक तलाश करता था। जबकि सिवान के मैरवा इंगलिश गांव निवासी मोहम्मद साद और जहानाबाद जिले के घोषी बैना का रहने वाला सुनीत कुणाल चोरी के वाहन की खरीद फरोख्त करता था।सुनीत की ट्रेवेल एजेंसी है, जिसके जरिए वह गाड़ी चलवाता था और एक आरटीओ कर्मचारी की मदद से नंबर प्लेट बदलवा देता था। शनिवार को शातिर चोर बेली चौराहे के पास मौजूद थे, तभी कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घेरेबंदी कर दबोच लिया। फिर उनकी निशानदेही पर प्रयागराज के अलावा राजस्थान, कोलकाता और लखनऊ से चोरी गई छह गाडयों को बरामद किया गया। इससे पहले भी इसी गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।