महाप्रबंधक उत्तर मध्य एवं पूर्वोंत्तर रेलवेr ने शिकोहाबाद–फर्रुखाबाद खण्ड का किया निरीक्षण

प्रयागराज।महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी अपने दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम आगरा मंडल का निरीक्षण करने के उपरांत आज दूसरे दिन दिनांक १८ जुलाई २०२१ को शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद खण्ड पर चल रहे विद्युतीकरण एवं इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्यों का निरीक्षण किया। शिकोहाबाद – फर्रुखाबाद खण्ड के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने सबसे पहले भोगांव स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों को देखा। भोगांव स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों से कार्य की प्रगति पर चर्चा की।निरीक्षण के इसी क्रम में महाप्रबंधक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने मोटा स्टेशन का निरीक्षण किया। मोटा स्टेशन पर नवस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का शुभारंभ किया। नई इलेक्ट्रॉनिक इंटर्लॉकिंग पुरानी मेकैनिकल ईंटरलॉकिंग के स्थान पर स्थापित की गई है। इस वीडीयू एवं डॉटालॉगर युक्त प्रणाली की स्थापना से परिचालनिक सहजता एवं समयपालनता मॉनिटरिंग के साथ ही संरक्षा में भी सुधार होगा। इसमें अब २० रूट कि उपलब्धता हो गई और इससे परिचालन में सुधार होगा। इस नवीन प्रणाली से ट्रेनों की गति में सुधार और भविष्य के वांछित विस्तार में भी सहजता होगी।इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने मोटा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं चल रहे विकास कार्यों का वृहत निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत महाप्रबंधक महोदय नीम करौली स्टेशन का भी निरीक्षण। इस कार्यक्रम के तहत महाप्रबंधक महोदय ने टूंडला से नीम करौली तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे सतीश कोठारी प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर अरुण कुमार, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे मोहित चंद्र एवं सीपीडी रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन लखनऊ सहित प्रयागराज मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।