धोखेबाज युवक पेट्रोल भराने के बहाने लेकर भागा बाइक

प्रयागराज। जार्जटाउन थाना क्षेत्र के बालसन चौराहे के पास एक प्रतियोगी छात्रा की बाइक उचक्के ने उड़ा दी। छात्रा ने उससे बाइक स्टार्ट न होने पर मदद मांगी थी। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक लेकर भागे युवक की तलाश की जा रही है।आजमगढ़ जनपद के पवई इलाके में ओरिल गांव की रहने वाली जागृति छोटा बघाड़ा में किराए पर कमरा लेकर रहती है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। शुक्रवार दोपहर वह अपनी छोटी बहन के साथ बाइक पर चौक स्थित पुस्तक भवन पर किताब लेने गई थी। वहां से लौटते समय बालसन चौराहे के पास उसकी बाइक अचानक बंद हो गई। तभी वहां से एक युवक गुजर रहा था। जागृति ने उससे मदद मांगी तो उसने कहा कि बाइक में पेट्रोल नहीं है। उसने कुछ दूर स्थित पंप पर पेट्रोल भरवाने की बात कही और बाइक खुद लेकर पैदल चल पड़ा। कुछ दूर जाने पर अचानक वह बाइक पर बैठा और उसे स्टार्ट कर लिया। जब तक जागृति और उसकी बहन रोक पाते वह बाइक को तेज रफ्तार में लेकर भाग निकला। दोनों बहनों ने मदद की आवाज लगाई और मगर लोगों के माजरा समझने तक में धोखेबाज युवक दूर निकल गया था। इसके बाद निराश और दुखी जागृति ने कोर्ट के आदेश पर कैंट थाने में हर्ष यादव, अर्जुन लाल यादव, अनिल यादव व दो अन्य के खिलाफ लूटपाट का मुकदमा कायम हुआ है। सभी आरोपित टीपी नगर धूमनगंज के निवासी हैं। एफआइआर शिवपुर हौली मोहल्ला धूमनगंज में रहने वाले रामजी यादव की तहरीर पर लिखी गई है। पीड़ित का आरोप है कि करीब एक साल पहले वह डेढ़ किलो चांदी झोला में रखकर साइकिल से चौक जा रहा था। तभी चौफटका के पास अभियुक्तों ने उसे घेर लिया। फिर मारपीट करते हुए झोले में रखी चांदी, नकदी व कागजात लेकर फरार हो गए। घटना के बाद धूमनगंज थाने में शिकायत दी, लेकिन वहां से कैंट थाने भेजा गया। मगर न तो धूमनगंज और न ही कैंट थाने में केस लिखा गया। पुलिस के रवैए से परेशान होकर भुक्तभोगी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिस पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश हुआ।