किसानों के मुद्दे पर ‘काम रोको प्रस्ताव’ लायेंगे पंजाब के कांग्रेस सांसद

नयी दिल्ली | पंजाब के कांग्रेस सांसद किसानों के मुद्दे पर संसद में ‘काम रोको प्रस्ताव’ लायेंगे।संसद के मानसून सत्र से पहले यहाँ कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा के घर पर कांग्रेस पार्टी के पंजाब के संसद सदस्यों की एक बैठक हुई। बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और आनंदपुर साहिब से लोकसभा के सदस्य मनीष तिवारी ने बताया कि संसद के सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र के दौरान किसानों का मुद्दा उठाया जायेगा। इस मुद्दे पर ‘काम रोको प्रस्ताव’ लाने पर भी बैठक में सहमति बनी।श्री तिवारी ने बताया कि पंजाब में कोविड-19 महामारी के टीके की कमी के बारे में भी बैठक में चर्चा हुई। यह तय किया गया कि इस मुद्दे को भी मानसून सत्र के दौरान जोरशोर से उठाया जायेगा।