एचडीएफसी बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 5% बढ़कर 16,821 करोड़ रहा

फाउंडर हसमुखभाई पारेख

मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) शशिधर जगदीशन

लखनऊ 21 अक्टूबर 2024 : देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी का जुलाई-सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 5% बढ़कर 16,821 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹15,976 करोड़ रहा था।हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 4% बढ़ा है। पिछली तिमाही (Q1FY25) में बैंक का मुनाफा 16,174 करोड़ रुपए रहा था। एचडीएफसी ने शनिवार (19 अक्टूबर) को Q2FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 9.04% बढ़कर 85,499 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 78,406 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 2.14% बढ़ी है। पहली तिमाही में यह 83,701 करोड़ रुपए रही थी।
छह महीने में शेयर ने 10.02% रिटर्न दिया
शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.70% बढ़कर 1,684 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 12.83 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते छह महीने में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 10% रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में बैंक का शेयर 11.21% बढ़ा है।
बैंक की शुद्ध ब्याज आय 10% बढ़ी
सितंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 10% बढ़कर 30,114 करोड़ रुपए रही। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 1% बढ़ी है। पहली तिमाही में यह 29,837 करोड़ रुपए रही थी।
एचडीएफसी बैंक की देश में 9,092 से ज्यादा ब्रांच
एचडीएफसी बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक के फाउंडर हसमुखभाई पारेख हैं। उन्होंने इस बैंक को 1994 में स्थापित किया था। इसका हेड क्वार्टर मुंबई में है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) शशिधर जगदीशन हैं। एचडीएफसी बैंक की देश में 9,092 से ज्यादा ब्रांच और 20,993 से ज्यादा ATMs हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.