लंदन |पाकिस्तान के विरुद्ध नॉटिंघम के मैदान पर चल रहे पहले टी-20 अंतराराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए देश की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। लियाम ने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की धुलाई करते हुए 43 गेंदों में छह चौके और 9छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थीं। इंगलैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वालों की सूची पर नजर डाले तो लियाम लिविंगस्टोन के बाद दूसरे नंबर पर डेविड मलान है जिन्होंने 47 गेंदों में शतक जमाया और तीसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स है जिन्होने 60 गेंदो में शतक जमाया हैं।ओवर ऑल टी-20 आई में सबसे तेज शतक की बात करें तो डेविड मिलर, रोहित शर्मा, एस. विक्रमसेकरा ने यह कारनामा 35 गेंदों में किया हैं। इसके अलावा एस. पेरियालवारने 39 गेंदों पर, एचजी मुनसे और शहरयार बट ने 41 गेंदों पर शतक जमाया हैं। ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बदौलत तेज शुरूआत की थी। रिजवान ने 41 गेदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए जबकि बाबर आजम ने 49 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। पाकिस्तान ने इस तरह 233 रन का टारगेट इंगलैंड को दिया। जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड टीम की ओर से लियामस्टोन ही अच्छी पारी खेल पाए। हालांकि जेसन रॉय अच्छे टच में दिख रहे थे लेकिन वह 32 रन ही बना पाए। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज शहीन अफरीदी ने 3, शादाब खान ने तीन विकेट लिए।