ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन द्वारा नवरात्रि पर कन्या भोज का आयोजन

लखनऊ : 13 अक्टूबर 2024
लखनऊ में ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एन.जी.ओ) द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्या भोज का आयोजन किया गया तथा अनाथ बालिकाओं को खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं का वितरण लीलावती मुंशी बाल गृह अनाथ आश्रम मोती नगर चारबाग, लखनऊ पर किया गया।

कन्या भोज एवं खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं के वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उ०प्र विधान परिषद के पूर्व सदस्य एवं विनियमन समीक्षा समिति के सभापति रहे मा० श्री दीपक सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस मौके पर पर्व एमएलसी श्री दीपक सिंह के द्वारा अनाथ बालिकाओं एवं बच्चों को खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया और बाल गृह के समस्त अनाथ बच्चों व कर्मचारियों ने नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रसाद ग्रहण किया तथा पूर्व एमएलसी श्री दीपक सिंह ने वृद्ध आश्रम में मौजूद माता का हाल-चाल लिया व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
ऑलमाइटी शिवा असोसिएशन संस्था के सचिव आदित्य चौधरी ने बताया कि इस मौके पर दीपक सिंह ने कहा कि ऑलमाइटी शिवा असोसिएशन संस्था जनहित के लिए जो प्रयास कर रही है वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज के बीच तमाम ऐसे परिवार और अनाथ बच्चे हैं जिन्हें मदद की जरूरत है। हमें जरूरतमंदों की सदैव मदद करने में अग्रणी भूमिका निभानी होगी तभी हमारे समाज के प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है। पूर्व एमएलसी श्री दीपक सिंह ने अल्माइटी शिवा असोसिएशन संस्था के द्वारा आयोजित इस नेक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व एम.एल.सी श्री दीपक सिंह, संस्था की अध्यक्षा श्रीमती अनीता चौधरी, संस्था के सचिव श्री आदित्य चौधरी, श्री रविकान्त चौधरी, मुख्य व्यवस्था अधिकारी, से. नि, उ.प्र. शासन, श्री राजेश कुमार उपनिदेशक, से.नि कृषि विभाग, श्री श्याम मौर्य, पी.आर.ओ. संसदीय अनुसरण समिति, विधानसभा सचिवालय , श्री राकेश सिंह पौत्र स्व० रामसहाय चौधरी पूर्व एम.एल.सी, देवांश तिवारी, मीरा कुमारी, शुभम रावत, सुरेश चौधरी, शिव कुमार, श्रीमती रेखा राजवंशी, आशुतोष गुप्ता, अभिनव कुट्टन, सतीश निर्मल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.