मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन के अनुसार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक अच्छे फिनिशर साबित हो सकते हैं। शिवरामकृष्णन के अनुसार पांड्या अगर नियमित रूप से गेंदबाजी करते हैं तो वह टीम के लिए एक संपत्ति की तरह हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब हार्दिक फिट होकर बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी शुरु कर देगा तब वह टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी बन जाएगा। उन्होंने कहा कि काफी समय के बाद, हमें एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिला है जो टीम को संतुलित करता है क्योंकि हमारे पास ऐसे तेज गेंदबाज नहीं हैं जो अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकें।’
उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि टेस्ट स्तर पर भी हमारे तेज गेंदबाजों का बल्ले से बड़ा योगदान नहीं है पर हार्दिक ऐसा कर सकते हैं। वह तेज गति से कम समय में ज्यादा रन बना सकता है। वह विपक्ष को बेकार कर सकते हैं। अगर हार्दिक पूरी तरह से फिट हैं तो वह टीम के लिए एक बड़ी संपत्ति बन जाते हैं।
इस पूर्व लेग स्पिनर के अनुसार अगर वह फिटनेस बनाए रखते हैं तो टीम की फिनिशर की कमी पूरी हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के बाद एक फिनिशर की कमी महसूस होती रही है। हम धोनी के बाद अब भी एक अच्छे फिनिशर की तलाश में हैं। ऐसे में पांड्या बेहद खतरनाक फिनिशर हो सकते हैं। उसके लिए पूरी फिटनेस हासिल करना अहम है और फिर जब वह गेंदबाजी करना शुरू करेगा, तो उसे और अधिक आत्मविश्वास मिलेगा। वह खेल के तीनों क्षेत्रों में अच्छा योगदान दे सकते हैं। जब भी वह योगदान देगा, वह तकनीकी और मानसिक दोनों रूप से एक बेहतर क्रिकेटर बनेगा। वह भारतीय टीम की सफलता में अहम भूमिका निभा सकता है।