आमिर की हो सकती है पाक टीम में वापसी : वसीम

लाहौर । टीम प्रबंधन से विवाद के बाद अचानक ही खेल को अलविदा कहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की एक बार फिर पाकिस्तान टीम में वापसी हो सकती है। पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने अपने एक बयान में कहा है कि अनुभवी आमिर अभी भी पाक टीम के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं। आमिर की वापसी को लेकर मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक और टीम प्रबंधन के बाकि लोगों से बात की जा रही है। इससे पहले आमिर ने टीम प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसमें बदलाव की मांग की थी।वासीम ने कहा कि उनकी हाल में इंग्लैंड में आमिर से मुलाकात हुई थी। इस दौरान आमिर ने टीम प्रबंधने के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान मैंने आमिर को स्पष्ट बता दिया था कि जिस तरह वो सोशल मीडिया पर टीम और बोर्ड के खिलाफ बातें कर रहे हैं, वो सीनियर खिलाड़ी होने के नाते सही नहीं हैं। मैं अब भी कह रहा हूं कि आमिर हमारे लिए अभी भी मूल्यवान खिलाड़ी हैं|उन्होंने आगे कहा कि एक बार बातचीत का सिलसिला शुरू हो। इसके बाद हम दोनों पक्षों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे जिससे विवाद का निपटारा हो सके। वहीं जब पीसीबी सीईओ से ये पूछा गया कि आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कब तक वापसी हो सकती है। क्या वो इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में खेलेंगे। इस पर उन्होंने कोई तय समय़ सीमा नहीं दी। आमिर की पाकिस्तान टीम में वापसी की उम्मीदें इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि हाल ही में टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी कहा था कि वह आमिर से बात करने के लिए तैयार हैं। 29 साल के आमिर ने पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास से लिया था. उन्होंने ऐसे हेड कोच मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनिस से पर भेदभाव का आरोप लगाया।