अनिल देशमुख के खिलाफ ईडी की कार्रवाई

नयी दिल्ली | प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की 4.20 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है।ईडी ने यह कार्रवाई धन शोधन (पीएमएलए) कानून के तहत किया है। ईडी ने देशमुख, उनकी पत्नी और कंपनी प्रीमियर पोर्ट लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड की 4.20 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। कुर्क की गई संपत्ति में मुंबई का एक रेजिडेंशियल फ्लैट शामिल है जिसकी कीमत 1.54 करोड़ रुपये बताई गई है। रायगढ़ में भी उनकी एक 2.67 करोड़ रुपये की जमीन को कुर्क कर लिया गया है।ईडी के अनुसार महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहते हुए अनिल देशमुख ने तब के मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे के जरिए ऑर्केस्ट्रा बार मालिकों से कुल 4.70 करोड़ रुपये नकद रिश्वत ली थी। वहीं जांच में देशमुख के मुंबई वाले फ्लैट को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि अनिल देशमुख का वर्ली वाला फ्लैट उनकी पत्नी आरती के नाम पर दर्ज है। उस फ्लैट का पूरा भुगतान भी साल 2004 में नकद किया गया था लेकिन ‘सेल डीड’ पूरे 16 साल बाद यानी की फरवरी 2020 में की गई जब अनिल देशमुख महाराष्ट्र के गृह मंत्री बने थे। जांच के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कंपनी प्रीमियर पोर्ट लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड में अनिल देशमुख के परिवार की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।