नयी दिल्ली| राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 66 नए मामले दर्ज किए गए हैं और एक मरीज की मौत हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी में पाजिटविटी दर इस समय 0.09 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 657 है और पिछले 24 घंटों में कोरोना के 79 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
पिछले 24 घंटों में कुल 76,459 परीक्षण किए गए हैं जिनमें 52,223आरटीपीसीआर/ सीबीएएएटी/ट्रूनेट और 24,236 रैपिड एंटीजन टेस्ट हैं। दिल्ली मेें कोरोना के कुल मामलों की संख्या 14,35,419 और मृतकों की संख्या 25,023 हो गई है।आधिकारिक आंकडों के अनुसार इस समय राजधानी में अस्पतालों में 12,786, समर्पित कोविड केयर सेंटर में 3863 और समर्पित कोविड देखभाल केन्द्रों में 177 बेडस उपलब्ध हैं। पिछले 24 घंटों में 33,186 लाभार्थियों को कोराेना के टीेके लगाए गए जिनमें से 21,189 को पहला डोज और 11,997 काे कोरोना का दूसरा डोज दिया गया। राजधानी में 20 अप्रैल को एक ही दिन में कोरोना के 28395 रिकार्ड मरीज मिले थे।