लखनऊ।केजीएमय लखनऊ के पैथलॉजी विभाग द्वारा साइबर क्राइम सेल हजरतगंज के मध्यम से साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता प्रोग्राम चलाया गया।जिसमें साइबर क्राइम सेल से उप निरीक्षक राकेश कुमार मिश्र, उप निरीक्षक आरती वर्मा, सीसीओ अमित तिवारी तथा सीसीओ सुनील कुमार उपस्थित रहे।कार्यक्रम में समस्त लोगों में जागरूकता अभियान के अंतर्गत वित्तीय अपराधों व सोशल मीडिया अपराधों के बारें में जागरूक कराया गया।
जिसमें यह बताया गया कि साइबर फ्राडस्टरों द्वारा लोगों काल करके किसी न किसी बातों के बहाने लालच में, डर में, भावनाओं में, उनके किसी दैनिक जरूरतों के बातें फंसाकर, लोगों की जानकारी के अभाव का फायदा उठाते हुए ठगी की जा रही है।
लोगों द्वारा अपनी बातें साझा नहीं की जाती है और लोग अकेले डर का, लालच का सामना करते रहते हैं और अपराधियों को अपनी मेहनत की कमाई का बेशकीमती पैसा भेजते रहते हैं। साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों के पंजीकरण हेतु आवश्यक पोर्टल www.cybercrime.gov.in व काल हेतु १९३० के बारे में भी जानकारी दी गई