18 महीने बाद शहादत की बांग्लादेश क्रिकेट में हुई वापसी

ढाका। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन की 18 महीने बाद बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है। नवंबर 2019 में प्रथम श्रेणी मैच के दौरान टीम के एक साथी को थप्पड़ मारने के लिए शहादत पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था। ओल्ड डीओएचएस स्पोट्र्स क्लब के खिलाफ अपनी वापसी पर पाट्रेक्स स्पोर्टिंग क्लब के लिए दो ओवर फेंकने वाले हुसैन को 18 महीने से अधिक प्रतिबंध नहीं सहना पड़ा। उसने अपने पांच साल के प्रतिबंध के 18 महीने पूरे कर लिए थे। इससे पहले हुसैन ने फरवरी में बीसीबी से अपील की थी कि उनका प्रतिबंध कम किया जाए, जिससे वह अपना करियर फिर फिर से शुरू कर सकें और अपनी मां के कैंसर के इलाज से संबंधित खर्चों को उठा सके।बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष अकरम खान ने तब एक बयान में कहा था कि उन्होंने बोर्ड के उच्च अधिकारियों के साथ हुसैन का मामला उठाया था। उन्होंने कहा था कि वह अपने परिवार में बहुत परेशानी में है। उनकी मां को कैंसर है। वह अभी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, इसलिए जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैंने कुछ निर्देशकों से बात की। हमने बीसीबी की अनुशासन समिति से अनुरोध किया है। मैंने बोर्ड अध्यक्ष को भी सूचित कर दिया है और वह भी उनको लेकर सकारात्मक हैं। ऐसे में अब वह एनसीएल (नेशनल क्रिकेट लीग) में खेल सकते हैं।