जान्हवी कपूर पिछले काफी समय से सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ के हिंदी रीमेक को लेकर चर्चा में हैं। अब खबर आ रही है कि जान्हवी ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए कमर कस ली है। वे अगस्त से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक, महिलाओं पर बेस्ड फिल्म ‘हेलेन’ के हिंदी रीमेक की इनडोर शूटिंग अगस्त से शुरू होगी इसके बाद फिल्म की आउटडोर शूटिंग होगी। प्रोडक्शन टीम फिलहाल इसी तैयारी में लगी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा यात्रा प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए फिल्म की शूटिंग विदेश में करने की योजना रद्द हो गई है। फिल्म भारत में ही शूट की जाएगी। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इस फिल्म का हिंदी में नाम ‘मिली’ रखा है। हालांकि, फिल्म के इस नाम की अब तक आधारिक पुष्टि नहीं हुई है। मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ को माथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशन किया गया था, जो इसके हिंदी रीमेक का भी निर्देशन करेंगे। इस फिल्म को जान्हवी के पिता बोनी कपूर जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। मनोज पाहवा इस फिल्म में जान्हवी के पिता की भूमिका निभा सकते हैं। फिल्म में जान्हवी की जोड़ी अभिनेता सनी कौशल के साथ बनाई जा सकती है।