के०जी०एम०यू० में गॉधी जयन्ती का आयोजन किया गया

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विष्वविद्यालय लखनऊ के गांधी स्मारक एवं सम्बद्ध चिकित्सालय में १५५वीं गॉधी जयन्ती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में डा० बी० के० आ ेझा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, के०जी०एम०यू० व डा० सुरेष कुमार, चिकित्सा अधीक्षक, के०जी०एम०य ू० द्वारा चिकित्सा विष्वविद्यालय की कुलपति, उप-कुलपति, कुलसचिव, वित्त अधिकारी, कुलानुषासक,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, टामा सेन्टर तथा उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ से अभिवादन किया गया। इसके पष्चात मुनाल संस्था द्वारा गा ंधी जी की रामधुन रघुपति राघव राजाराम तथा वन्दना कीगई। कुलपति के साथ गणमान्य अतिथियों द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कुलसचिव द्वारा गांधी जी द्वारा किये गये कार्या े पर प्रकाष डालने के साथ ही स्वच्छता अभियानमें ज्यादा से ज्यादा भागी बनने पर जोर दिया गया। उपस्थित अधिकारियो/कर्मचारिया ें/छात्रा ें को संबोधित करत े हुए कुलपति ने कहा कि हम सभी का े गांधी के पदचिन्हो पर चलत े हुए उनका अनुसरण करना चाहिए तथा साथ ही विष्वविद्यालय में इस परम्परा का े बनाय े रखने के लिए कार्य क्रम आयोजित किय े जाते रहने चाहिए।
इस अवसर पर कुलपति महा ेदया द्वारा विष्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेनेट ट्ठी अट ेण्डेण्ट का े प्रषस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम के पश्चात कुलपति महोदया के साथ गणमान्य अतिथियों द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ भोजन भी ग्रहण किया गया इससे सभी कार्यरत कर्मियों का मनोबल बढ़ा तथा एक स्वच्छ संदेष प्रषासन के प्रति प्रसारित हुआ। कुलपति महोदया ने इस समस्त कार्यक्रम की सराहना करत े हुए डा० बी०के० ओझा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व डा० सुरेष कुमार, चिकित्सा अधीक्षक की प्रषंसा की गई तथा सभा के अंत में डा० के०के० सिंह, अध्यक्ष, टीचर एसा ेषिएषन द्वारा सभी विषिष्ट अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस सभा में कुलपति महोदया प्रा े० सोनिया नित्यानंद, प्रति-कुलपति प्रो० अपजित कौर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० बी०के० आ ेझाा, चिकित्सा अधीक्षक डा० स ुरेष कुमार, डा० प्रेमराज, डा० स ुमित रूगंटा, कुलसचिव, अर्च ना गहरवार, डा० झितिज श्रीवास्तव, डा० के०के० सि ंह, डा० विजय कुमार, डा० आर०के० गर्ग, डा० ज े०डी० रावत, डा० सूर्य कान्त, डा० विष्वजीत सिंह, डा० अनूप वर्मा, डा० सर्वेष सिंह,श्री दिनेष राज, अधीक्षण अभियंता के साथ ही कर्मचारी परिषद के महामंत्री अनिल कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।