लखनऊ 29 सितम्बर।
दुर्गा स्वरूपा फाउंडेशन द्वारा दुर्गा स्वरूपा सम्मान 2024 का भव्य आयोजन गोमती नगर स्थित उर्दू अकादमी में दिनांक 29 सितम्बर २०२४ को किया गया, जिसमें साहित्य, खेल, सामाजिक सेवा, और कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 21 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं में डॉ. अनिल रस्तोगी, अनवारुल हसन, अध्यात्म जैन, प्रणव श्रीवास्तव (कला एव संस्कृति) बालेन्दु द्विवेदी, तरुण प्रकाश दीप्ति जोशी गुप्ता (साहित्य), सुमन देवी, शिप्रा राय, पूजा निषाद (खेल), निर्मल सिंह, निमित सिंह, पूर्णिमा मोहन मकासरे, खुशबु वीरेंदर अलिया, आफरीन रजक पढानिया, रोली सिंह, सत्यम बाजपेई, प्रियंका अवस्थी, नीरजा श्रीवास्तव, प्रमिला श्रीवास्तव एव कल्पना धनुक (समाज सेवा) शामिल हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
कार्यक्रम के दौरान एक गायन और नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें पूनम त्रिपाठी- प्रथम,गोपेन्द्र एंड सीमा – द्वितीय , गायन और अंकुरम फाउंडेशन -प्रथम सनातनी ग्रुप- द्वितीय (नृत्य) में विजेता बने। इसके साथ ही इंटर स्कूल्स सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सुश्री रोहाना अग्रवाल ने विशेष नृत्य प्रस्तुति दी। फाउंडेशन की सचिव श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि वे पिछले कई वर्षों से यह सम्मान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया है।
इस कार्यक्रम में श्री पवन सिंह चौहान, MLC सीतापुर तथा संयुक्ता भाटिया पूर्व मेयर लखनऊ उपस्थित रहेl कार्यक्रम में प्रमुख सेलिब्रिटी मेहमानों में श्री रॉनी शाह, रश्मि पाठक, और भव्या कपूर उपस्थित रहे।
फाउंडेशन के पदाधिकारियों में श्री प्रशांत सिंह, विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव, शताक्षी गुप्ता, राजेश तिवारी, अक्षय अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, तुषार तथा विवेक बदलानी भी उपस्थित थे l संस्था की सचिव श्रीमती रागिनीश्रीवास्तव ने बताया की उनकी संस्था सामजिक कार्यो में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेती रही हैl कोरोनाकाल में सक्दो की संख्या में Vaccination कैंप लगवाए l साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप भी लगवाए l संस्था काफी समय से ब्रक्षारोपन कार्यक्रम में हिस्सा लेती रही हैl साथ ही संस्था न सिर्फ ब्रक्षारोपन कराती है बल्कि उनका वर्ष भर देखभाल भी करती है l अभी हाल ही में वृन्दावन योजना में संस्था ने २५० से ज्यादा पौधों का रोपण किया l