डॉ.लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयोजन

लखनऊ।डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा दिनांक १७ से २३ सितंबर २०२४ तक राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयोजन किया गया है।
फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का शुभारंभ निदेशक प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह ने रोगियों में दवाओं के कारण प्रतिकूल प्रतिक्रिया की रिपोर्ट करने के लिए जागरूकता पैदा करने हेतु वितरित किए जाने वाले पैम्फलेट का विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान फार्माकोविजिलेंस कार्यक्रम के समन्वयक और विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अतुल जैन सहित फार्माकोलॉजी विभाग के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

उद्घाटन कार्यक्रम और अतिथि व्याख्यान १८ सितंबर को आयोजित किया गया, जिसमें केजीएमयू लखनऊ के अतिथि वक्ता प्रो. (डॉ.) आर. के. दीक्षित ने सुरक्षित स्वास्थ्य के लिए एडीआर रिपोर्टिंग को बढ़ावा देने के महत्व पर जागरूकता व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम में निदेशक प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह, डीन प्रो. (डॉ.) प्रद्युम्न सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) ए.के. सिंह, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) ज्योत्सना अग्रवाल, फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अतुल जैन, डॉ. अर्पिता सिंह, डॉ. पूजा शुक्ला और फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट श्री अनूप कुमार उपस्थित थे।फार्माकोविजिलेंस और एडीआर रिपोर्टिंग के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मेडिकल छात्रों के लिए क्विज और ई-पोस्टर प्रतियोगिता शामिल थी।

फार्माकोविजिलेंस और एडीआर रिपोर्टिंग से संबंधित अन्य गतिविधियां पूरे सप्ताह मेडिकल छात्रों, डॉक्टरों, नर्सों और सभी स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों एवं मरीजों के लिए भी आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम एडीआर मॉनिटरिंग सेंटर, फार्माकोलॉजी विभाग, डॉ. आरएमएलआईएमएस, लखनऊ द्वारा फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.