लखनऊ।राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (१-७ सितंबर) के अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में आज एक लो-कॉस्ट हेल्दी टिफिन रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बच्चों में स्वस्थ खाने की आदतों को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रमुख पहल का हिस्सा है।
इस प्रतियोगिता में कुल ४६ प्रतिभागियों ने भाग लिया और बच्चों के लिए पौष्टिक और बजट के अनुकूल टिफिन विकल्पों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सी.एम. सिंह (संस्थान के निदेशक), डॉ. प्रद्युम्न सिंह (डीन), डॉ. एस.डी. कांडपाल (विभागाध्यक्ष), डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. अमित कौशिक, डॉ. विनीता शुक्ला, डॉ. रश्मि, डॉ. सुमीत दीक्षित, डॉ. मनीष कुमार सिंह और डॉ. पीयूष करीवाला उपस्थित रहे।
इसके साथ ही फार्माकोलॉजी विभाग की डॉ. पूजा शुक्ला, सीनियर और जूनियर रेजिडेंट्स, इंटर्न्स और स्टाफ भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।कार्यक्रम का संचालन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया और आयोजन सचिव डॉ. बीना सचान थीं। प्रतियोगिता के मुख्य जज डॉ. कृष्ण कुमार यादव (पीडियाट्रिक्स) थे, जबकि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे हमारे नन्हे जज – मिस अर्शिका कौशिक, मिस प्रिशा सिंह और मास्टर एव्या किशन।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार डॉ.औसफ को मिला, दूसरा पुरस्कार गरिमा रस्तोगी ने प्राप्त किया, और तीसरे स्थान पर मनोज कुमार रहे।
इस कार्यक्रम ने बच्चों के लिए हेल्दी और स्वादिष्ट भोजन के महत्व को रेखांकित किया, और माता-पिता को अपने बच्चों के टिफिन में रचनात्मकता के साथ स्वस्थ भोजन शामिल करने के नए विचार दिए।