लोहिया संस्थान में नई सी० टी० स्कैन मशीन का उद्घाटन

लखनऊ। लोहिया संस्थान में सी० टी० स्कैन की जाँच अब दोगुनी क्षमता के साथ होगी। संस्थान के रेडियोडायग्नोसिस विभाग को लगभग १४ वर्ष के बाद नई आधुनिक १२८ स्लाइस सी० टी० स्कैन मशीन मिल गयी है इस मशीन का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डा० सी० एम० सिंह द्वारा आज किया गया।

इस मशीन के शुरू होने से संस्थान में सी० टी० स्कैन के मरीजो को काफी राहत मिलेगी। रेडियोडायग्नोसिस विभाग के विभागाध्यक्ष डा० गौरव राज ने बताया कि विभाग में अभी तक केवल एक ही सी० टी० स्कैन मशीन थी जो काफी पुरानी हो गयी थी हास्पिटल ब्लाक में स्थापित यह मशीन एडवांस तकनीक से लैस है इस मशीन द्वारा सभी प्रकार के सी० टी० स्कैन काफी कम समय में किये जा सकते है ख़ास तौर पर सीने में दर्द ( चेस्ट पैन) के कारणों को पहचानने में नॉन इनवेसिव एंजियोग्राफ़ी करने में काफ़ी सहूलियत मिलेगी। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० ए० के० सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा० विक्रम सिंह, रेडियोडायग्नोसिस विभाग के समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.