प्रयागराज। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक में सपा नेताओं ने सपा संस्थापक ,संरक्षक पूर्व रक्षामंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित की।महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में संगोष्ठी में उनके ग़रीबों पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों व समाज के दबे कुचलों की आवाज़ के ओझल होने पर नम आंखों से उनको याद किया। वक्ताओं ने कहा सात बार सासंद और आठ बार विधायक रहे मुलायम सिंह यादव केन्द्र सरकार में रक्षामंत्री रहते हुए सैनिकों का हौसला बढ़ा दुर्गम इलाकों में पहुंच कर सैनिकों जो सम्मान दिया ऐसे वह पहले रक्षामंत्री हुए।साधारण परिवार में जन्म लेकर जहां पहलवानी में विरोधियों को पछाड़ते रहे वहीं शिक्षक के रुप में युवाओं को शिक्षा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पक्ष व विपक्ष में रहते हुए भी लोग उन्हें नेता जी के नाम से ही पुकारते थे।और आज भी मुलायम सिंह यादव के न रहने पर भी नेता जी ही बोले जाते हैं। डॉ राम मनोहर लोहिया व जननायक कर्पूरी ठाकुर ,जय प्रकाश नारायण जैसे कांठी समाजवादी विचारधारा को लेकर जीवन्त प्रयत्न समाजवाद का झण्डा पकड़ कर आगे बढ़े।उनके स्मरण सुनाते वक़्त महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव की आंखें छलछला आईं।रुंधे गले से उन्होंने नेता जी को श्रद्धांजलि दी।शहर पश्चिमी विधान सभा प्रभारी अमरनाथ मौर्य ने अपने सम्बोधन में उनके बताए रास्ते पर समाजवादी पार्टी के लोगों से चलने और हर निम्न से निम्न स्तर के लोगों के दुख दर्द समझने और उसका समाधान करने का आह्वान किया।इसी क्रम में शहर पश्चिमी में शहर पश्चिमी विधान सभा उपाध्यक्ष कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में तो युवा नेता जोंटी यादव के नेतृत्व में धरमवीर चौराहे पर शहर दक्षिणी के नैनी में मोहम्मद अज़हर व शहर उत्तरी में विधानसभा अध्यक्ष ओ पी यादव के नेतृत्व में मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए याद किया गया।नगर कार्यालय पर हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , रवीन्द्र यादव रवि , अमरनाथ मौर्य ,इसरार अन्जुम , मोहम्मद ग़ौस ,महेंद्र निषाद , अभिमन्यु सिंह पटेल ,तारिक सईद अज्जू , मोहम्मद अज़हर ,ओ पी यादव ,मंजू यादव , सविता कैथवास ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,मोहम्मद युसुफ कुरैशी ,राजेश कुमार सोनकर ,मिर्तुन्जय पाण्डेय ,दिलीप यादव , मंजीत कुमार हेला ,ज़ामिन हसन ,रवि गुप्ता ,अमित गुप्ता ,अंकित कुमार पटेल , प्रवीण केसरवानी ,रोहित यादव ,सौरभ यादव रामा ,रॉबिन लोहिया गिहार , सैय्यद मोहम्मद हामिद , सैय्यद आसिफ हुसैन ,ताहिर उमर ,मोहम्मद सऊद ,मोहम्मद हसीब ,बच्चा यादव ,योगेश कुमार ,धम्मू पासी ,आरती पाल ,अरशद हुसैन ,अमर सिंह ,विकास सिंह ,अनंत कुमार चौधरी ,धर्मेन्द्र यादव ,अंकित सोनकर ,संदीप शर्मा , मोहम्मद शहबान आदि शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post