प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री समिट 2023 का आयोजन किया। इस अवसर पर 25 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। जिनमें से अधिकांश के साथ परस्पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय व उद्योग जगत के साझा प्रयास से युवाओं में व्यवसायिक प्रशिक्षण तथा कौशल विकास की सही समझ विकसित की जाएगी जिससे राष्ट्रीय हित में उनका समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा।प्रोफेसर सिंह ने कहा कि भारतीय युवाओं में कौशल अभाव विकास के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इसलिए कौशल परिवेश का निर्माण करने के साथ ही उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। विश्वविद्यालय कुशल मानव संसाधन का उद्योगों में नियोजन की प्रभावी रणनीति पर कार्य कर रहा है।उन्होंने बताया कि आज विश्वविद्यालय ने ग्रेटर नोएडा में आकर 25 कंपनियों के साथ इंटरेक्शन किया है। जिनसे एमओयू की कार्यवाही के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार एवं कौशल विकास का रास्ता साफ होगा। उन्होंने कहा कि जब शिक्षार्थियों को एक ही समय में एक ही स्थान पर औपचारिक शिक्षा और कौशल विकास के अवसर मिलेंगे तो निश्चित रूप से वह अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इस दिशा में सतत प्रयत्नशील है और राष्ट्र के विकास में उद्योग जगत के सहयोग से नवीन कौशल परिवेश बनाने को प्रतिबद्ध है।विश्वविद्यालय के रोजगार एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ के प्रभारी डी पी सिंह ने प्रारंभ में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह एवं कंपनी के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। श्री सिंह ने बताया कि युनिवर्सिटी इंडस्ट्री समिट- 2023 में सिद्धि इन्फोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, डिजिटल माइन्ड टेक्नोलॉजी, एनिक्स सिस्टम, सिद्धि विनायक, लीड एग्रीवेनचर, इनप्राइस इन लिस्टिंग, डिस्टिल एजुकेशन, कुटुंब केयर, विद्यांत इन्फोसिस्टम, ईआरडी टेक्नोलॉजीज, रेशा डिजाइंस, शाविक हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज, क्लिक कैश प्राइवेट लिमिटेड, ओवीओ ट्रिप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टेक्टवाइस एडवाइजरी, सत्याग एम्पलाईबिलिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, माई मनी मंत्र, इन्फोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी, केपी रिलायबल टेकनीक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, शाविसी ग्लोबल्स सर्विसेज, रिको ऑटो इंडस्ट्रीज, पूको ऑटो इंडस्ट्रीज, इंटीग्रेटेड इनफॉरमेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, अर्बन मनी प्राइवेट लिमिटेड, रेडिशन ब्लू होटल तथा और ऐरिसोर्स इन्फो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के साथ परस्पर सहमति पत्र एमओयू पर हस्ताक्षर किए।प्रारम्भ में प्रोफेसर जे पी यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी तथा कौशल विकास के क्षेत्र में उठाए गए कदमों की जानकारी दी। इंडस्ट्री समिट में आई कंपनी के प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कार्य करने में काफी रुचि दिखाई। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।यूनिवर्सिटी इंडस्ट्रीज समिट का संचालन डॉ दिनेश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया।इस अवसर पर राजीव कुमार यादव, उपनिदेशक, सेवायोजन निदेशालय, विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, वित्त अधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर जेपी यादव, डॉ दिनेश सिंह, श्री अवनीश चन्द्र एवं डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post