बर्षो से अधूरा पड़ा है छतबिहीन आंगनवाड़ी भवन

जौनपुर। महराजगंज ब्लाक अन्तर्गत गजाधरपुर गांव का निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन वर्षो से आधा अधूरा लावारिश पडा है । पांच वर्ष पहले पूर्व प्रधान प्रयास उपाध्याय की देख रेख में लाखों रूपये की लागत से गजाधरपुर आंगनवाडी भवन का निर्माण प्राथमिक विद्यालय गजाधरपुर के परिसर में कराया जा रहा था। इसी बीच पंचायती चुनाव में प्रयास उपाध्याय को प्रधान पद से हार का सामना करना पडा । मीरा सिह पत्नी राय हरिश्चन्द सिह चुनाव जीत गयी । बताते है कि उसी समय से आंगनवाडी निर्माण कार्य खटाई में पड़ गया। आंगनवाडी भवन की दीवारे खड़ी की खडी रह गयी। जबकि यह आधा अधूरा भवन महराजगंज ब्लाक प्रमुख माण्डवी सिह पत्नी विनय कुमार सिह भाजपा नेता के गांव का आंगनवाड़ी भवन है । ग्रामीण लालजी यादव दिनेश यादव मुकेश कुमार रोहित पप्पू ने बताया कि भवन छत विहीन लावारिश पडा है आंगनवाडी के बच्चे प्राइमरी पाठशाला के अतिरिक्त कक्ष में बैठाये जाते है ।प्राथमिक विद्यालय भी चारो तरफ से वाउन्ड्री विहीन है ! बगल में उत्तर तरफ तालाब होने के कारण किसी भी पठन पाठन करने वाले बच्चो के साथ भारी हादसा हो सकता है ।इस सम्बन्ध में महराजगंज प्रभारी सीडीपीओ गीता देवी का कहना है कि अधूरे आंगनवाडी केन्द्र को पूरा कराये जाने के लिये ग्राम प्रधान को चिठ्ठी जारी की जा चुकी है ।