वाराणसी। “सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी-2023″ के आयोजन में दिव्यांगजनों का भी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगा। जिसके अंतर्गत 100मी0 दौड़, गोला फेंक, लम्बीकूद, व्हील चेयर रेस व कबड्डी की प्रतियोगितायें पुरुष व महिला वर्ग में करायी जायेगी।उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि इन सभी प्रतियोगितायें 18 व 19 अक्टूबर को डा० भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, लालपुर में आयोजित होना सुनिश्चित है।प्रतिभागी स्वयं डा० सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में उपस्थित होकर अपनी प्रविष्टि 15 अक्टूबर को अपरान्ह 04:00 बजे तक कार्यालय में दे सकते है तथा प्रतियोगिता स्थल पर भी प्रविष्टि दे सकते हैं। दिव्यांगजनों की खेलकूद प्रतियोगिता हेतु रामप्रकाश सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, मो0न0-9721888555, डा० मंजूर आलम अंसारी, उप कीड़ाधिकारी, मो0न0-9997656698 व अकरम महमूद, उप कीड़ाधिकारी मो0न0-8004541891 को नोडल एवं सह नोडल अधिकारी नामित करते हुए अपनी देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।