सांसद-विधायक ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

सिद्धार्थनगर। आकांक्षी ब्लॉक खेसरहा में सेवा संकल्प सप्ताह के समापन पर सोमवार को विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी लगाई। इस मौके पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। वहीं शिविर में सांसद जगदंबिका पाल, विधायक जय प्रताप सिंह ने लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी।आकांक्षी ब्लॉक खेसरहा में सोमवार को आयोजित शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, कृषि, पंचायत आदि विभागों के लगाए गए प्रदर्शनी को सांसद जगदंबिका पाल और विधायक जय प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। सांसद ने कहा कि खेसरहा ब्लॉक जिले का आकांक्षी ब्लॉक है। यहां स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, बाल विकास समेत सभी विभागों में सुधार की जरूरत है। इसे कार्ययोजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से सुधारा जाना है। विधायक बांसी ने कहा की खेसरहा ब्लॉक जल्द ही विकास की मुख्य धारा से जुड़ जाएगा। इस मुहिम में प्रशासन के साथ-साथ आम जनमानस के सहभागिता की भी जरूरत है। अंत में क्षय रोग विजेताओं, आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। शिक्षा विभाग से विकास क्षेत्र अलग अलग विद्यालयों के छात्रों अनन्या शुक्ल, भूमि शुक्ल, समीर, रूबी आदि को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए सांसद और विधायक ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सीडीओ जयेंद्र कुमार, डीडीओ गोपाल कुशवाहा, सीएमओ डॉ.नरेंद्र कुमार वाजपेई, बीडीओ चंद्रभान उपाध्याय, दिलीप चतुर्वेदी, विजयकांत चतुर्वेदी, अंकित पांडेय, प्रिंस आदि मौजूद रहे।