सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 तीसरे चरण का, सीएमओ ने किया शुभारंभ

मऊ।जनपद में सोमवार को जिला महिला अस्पताल में नवजात को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नंद कुमार के द्वारा पोलियो ड्राप पिलाकर तीसरे चरण का सघन मिशन इंद्रधनुष-5.0 अभियान का शुभारंभ किया गया।तीन चरणों में चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में जन्म से पांच वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को नियमित टीके और गर्भवती को टिटनेस- डिप्थीरिया (टीडी) के टीके लगाए जा रहे हैं। इसका पहला चरण सात अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त तक चला, दूसरा चरण 11 से 16  सितंबर तक चलेगा तथा तीसरा चरण सोमवार से 14 अक्टूबर तक चलेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. नंद कुमार ने दी।सीएमओ डा. नंद कुमार ने बताया कि टीकाकरण कवरेज में तेजी लाने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष की परिकल्पना की गई जिससे सौ प्रतिशत तक टीकाकरण किया जा सके। इसके तहत 15,207 से अधिक जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों एवं 2,268 गर्भवती को पूरी तरह से प्रतिरक्षित किया जाना है।इसके अतिरिक्त जो बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं, उन्हें भी इस अभियान के तहत टीकाकरण का लाभ देना है। सघन मिशन इंद्रधनुष- 5.0  में 12 वैक्सीन-प्रीवेंटेबल डिजीज के खिलाफ टीकाकरण शामिल है, नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों पोलियो, खसरा, रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है।इसके लिए अपनी क्षेत्र की आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लगातार संपर्क करते रहें और जनपद को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने में अपना योगदान दें।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में रविवार को छोड़कर सप्ताह के प्रत्येक दिवसों में आंगनबाड़ी केंद्रों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला चिकित्सालय में इन बीमारियों से संबंधित सभी टीके लगाए जा रहे हैं।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बीके यादव ने कहा कि अपने  जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती को टीकाकरण सत्र पर ले जाकर उन्हें टीकाकरण से आच्छादित अवश्य करवाएं, जिससे कि उन्हें 12 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके, यह टीके पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इसके साथ ही जब भी आशा एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आपके घर सूचना देने आएं तो बच्चों एवं गर्भवती का टीकाकरण अवश्य करवाएं। ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर सभी गर्भवती की जांच भी की जाती है, जिसका पूरा खर्च सरकार वहन करती है।नोडल अधिकारी डीआईओ डा. बी के यादव ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष का पहला चरण सात अगस्त से 12 अगस्त तक चला, दूसरा 11 सितंबर से 16 सितंबर तक तथा तीसरा नौ अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। यह टीकाकरण तैयार माइक्रो प्लान के आधार पर चलाया जा रहा है। साथ ही उसी के अनुसार पूरे कार्य का समापन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सर्वे के आधार पर जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चे अथवा गर्भवती जो टीकाकरण से वंचित हैं, उन्हें अभियान में टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है।इस मौके पर डा. वकील अली, डा.आर एन सिंह, डब्ल्यूएचओ से डा. पद्म जैन, यूनिसेफ के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सौरभ सिंह, डिस्ट्रिक कोल्ड चेन मैनेजर कामाख्या मौर्य,पंकज यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।