पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु करें आवेदन

मऊ।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0 द्वारा पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु निर्गत समय सारणी के अनुसार समस्त प्रकार की पूर्वदशम (कक्षा 9-10)/ दशमोत्तर कक्षाओं में अध्यनरत छात्र / छात्राओं के आनलाइन आवदेन से वितरण तथा अन्य कार्यों हेतु समय सारणी निर्गत की गई है। जिसमे पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु छात्र/छात्राओं के आनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 सितम्बर 2023 से 10 नवम्बर 2023 तक व आवेदन पत्रों की हार्ड कापी छात्र / छात्राओ द्वारा वांछित संलग्नको सहित आवेदन पत्र आनलाइन Submit करने के 01 सप्ताह के अन्दर संस्थान में आवेदन पत्र की हार्ड कापी जमा करना आवश्यक है तथा संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं अभिलेखो से छात्र / छात्राओं के पात्र आवेदन पत्रों को सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 15 अक्टूबर 2023 से 30 नवम्बर 2023 तक निर्धारित की गई है। साथ ही दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु छात्र / छात्राओं के आनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 नवम्बर 2023 से 10 दिसम्बर 2023 व आवेदन पत्रों की हार्ड कापी छात्र / छात्राओ द्वारा वांछित संलग्नको सहित आवेदन पत्र आनलाइन Submit करने के 07 कार्य दिवस के अन्दर संस्थान में आवेदन पत्र की हार्ड कापी जमा करना आवश्यक है तथा संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र / छात्राओं के समस्त विवरण का INO / HOI द्वारा मिलान किया जाना एवं प्राप्त आनलाइन आवेदनो की जांच करके अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन INO/HOI के डिजिटल हस्ताक्षर द्वारा आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2023 तक निर्धारित की गई है। संस्था में अध्यनरत सभी पात्र अल्पसंख्यक छात्र / छात्राओं का राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना में रिनिवल व फ्रेश श्रेणी के अन्तर्गत आवेदन करायें तथा यह भी अवगत कराये कि छात्र / छात्रा का राष्ट्रीयकृत बैंक में सामान्य बचत खाता होना अनिवार्य / अनुमन्य है तथा सम्बन्धित छात्र / छात्रा का अंकित बचत बैंक खाता उसके आधार नम्बर एवं आधार कार्ड में अंकित मोबाइल नम्बर से लिंक / सीडेड होना अनिवार्य है। जिन छात्र / छात्राओं के आधार कार्ड में कोई डेटा गलत / त्रुटिपूर्ण है तो उसको सम्बन्धित आधार कार्यालय से समय शुद्ध करा लें। समस्त पूर्वदशम / दशमोत्तर स्तर की शिक्षण संस्थाओं/ अध्यनरत छात्र / छात्राए पूर्वदशम / दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए संशोधित नियमावली वेबसाइट

Scholarship.up.gov.in पर उपलब्ध है।