शक्ति पंप्स को मिला 149.71 करोड़ का ठेका

नई दिल्ली। शक्ति पंप्स को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत 149.71 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार यह सरकारी योजना के प्रावधान ‘सी’ के तहत पहला ठेका है। वॉटर पंप कंपनी ने कहा ‎कि शक्ति पंप्स पीएम-कुसुम योजना के प्रावधान ‘सी’ के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 149.71 करोड़ रुपये का वाणिज्यिक ठेका मिलने की घोषणा करती है। शक्ति पंप्स के एक अ‎धिकारी ने कहा ‎कि इसने अन्नदाता को ऊर्जादाता में बदल दिया है। बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) वार्षिक ऊर्जा बिल में दो लाख रुपये तक की बचत करके पांच साल में अपने पंप सेट की 10 लाख रुपये की लागत को निकालेंगी, जबकि किसान सालाना 50,000 रुपये तक और अतिरिक्त बिजली बेचकर पांच साल में 2.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। पीएम-कुसुम की शुरुआत 2019 में की गई थी।