884 के सापेक्ष 735 नावों में सीएनजी इंजन लगाया जा चुका है

वाराणसी। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि गंगा नदी में डीजल नाव को सीएनजी इंजन मेसर्स मायकॉन इण्डिया प्रा०लि० के द्वारा तीव्रता से लगाया जा रहा है। कुल 884 नावों में सीएनजी इंजन लगाया जाना था, जिसमें से 735 नावों में सीएनजी इंजन लगा दिया गया है। शेष नावों में सीएनजी इंजन लगाए जाने हेतु संबंधित नविको को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारीगण जल पुलिस से समन्वय स्थापित कर सांझा अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन कुछ नाविक जो नगर निगम सीमा के बाहर के है। वह अपनी डीजल नाव को नगर निगम सीमान्तर्गत में प्रवेश कर जाते है। ऐसे नावों को चिन्हित कर नगर निगम अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

ReplyReply allForward