बहराइच। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा जनपद के सभी शाखा व थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई। जनपद में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रविवार को पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी की गई। जनपद में कानून व्यवस्था को लेकर रविवार को पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों के साथ जनपद में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था एवं अपराध समीक्षा के लिए क्राइम मीटिंग की गई। आगामी त्यौहारों से संबंधित पुलिस प्रशासन सुचारू रूप से शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित रहे इसके बारे में उचित दिशा निर्देश दिए गए। उत्पाती व शरारती तत्वों पर नकेल कसे ताकि किसी प्रकार की विवाद की स्थित न उत्पन्न होने पाये। कही भी कोई मामला हो तो समय पर निपटा लिया जाये। ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। एसपी द्वारा सभी को निर्देश दिए गए कि अपराधियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जाये व उनके विरूद्ध कार्रवाई जारी रखी जाये ताकि कोई भी घटना अंजाम दिये जाने से पहले रोकी जा सके। पुराने लम्बित मामलों पर भी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि मामलों की विवेचना समुचित तरीके से पूरी की जाये। ज्यादा लम्बित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाये ताकि लोगों को न्याय मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि थानों पर दी जाने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाये व उस पर तुरन्त कार्रवाई की जाये। दोषियों के विरूद्ध कोई भी नरमी न बरती जाये। जबकि गरीब व निर्दोषों को बेवजह न प्रताड़ित किया जाये और किसी पर फर्जी मुकदमा न दर्ज हो। थानाध्यक्षों को उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि नियमित गश्त क्षेत्र में करायी जाती रहे इसक लिए सभी थानेदार रूटीन बनाकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाते रहे तथा स्वयं भी भ्रमण कर नजर बनाये रखे। मुखबिरों को भी सचेत रखा जाये ताकि समय पर पुलिस को जरूरी सूचना मिल सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण डा.पवित्र मोहन त्रिपाठी एवं सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।