फतेहपुर। झांसी महानगर से चलकर काशी जाने वाली विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा शनिवार की रात जनपद पहुंच गई थी। तपस्वी नगर में रात्रि विश्राम के पश्चात शौर्य जागरण यात्रा रविवार को जोशीले नारों के बीच शहर में घूमी। यात्रा में कई महान विभूतियों की झांकियां भी शामिल रहीं। जो आकर्षण का केंद्र बिंदु रहीं। यात्रा में तमाम युवा अपने हाथों में लाठी व तलवार लेकर भी निकले। युवाओं ने भगवान श्रीराम के उद्घोष लगाये। यात्रा का कई जगह स्वागत हुआ। सैकड़ों वाहनों के साथ यात्रा निर्धारित मार्ग से भ्रमण करते हुए शान्तीनगर स्थित एएस इंटर कालेज पहुंची। जहां धर्मसभा आयोजित हुई। जिसमें वक्ताओं ने सनातन धर्म पर हो रहे अत्याचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की। तत्पश्चात यात्रा आगे के लिए रवाना हो गई।शौर्य जागरण यात्रा में जिले की सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ-साथ पूर्व विधायक विक्रम सिंह, विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने हिस्सा लिया। तपस्वी नगर से प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने झांकियों का माल्यार्पण एवं पूजन करके यात्रा को रवाना किया। डीजे की धुन के बीच सैकड़ों वाहनों के साथ शौर्य जागरण यात्रा राधानगर, देवीगंज, हरिहरगंज, कलक्टरगंज, वर्मा चैराहा, पीरनपुर, ज्वालागंज चैराहा होते हुए शान्तीनगर स्थित एएस इंटर कालेज पहुंची। यात्रा का कई स्थानों पर विहिप, बजरंग दल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साथ ही यात्रा में शामिल लोगों को जलपान भी कराया। धर्म सभा में बड़ी संख्या में सनातन धर्म के अनुयायियों ने हिस्सा लिया। धर्मसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि इस यात्रा के बाद से सनातन धर्म के लोगों के बीच बड़ा बदलाव आयेगा। उन्होने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य सनातन संस्कृति के साथ हो रहे खिलवाड़ व भारत मां के साथ गद्दारी करने वालों को सबक सिखाने के लिए किया जा रहा है। उन्होने कहा कि विभिन्न जातियों के बिखरे हिंदुओं को संगठित करने का काम किया जा रहा है। जिससे राष्ट्र विरोधी शक्तियों को कड़ा संदेश दिया जा सके। उन्होने कहा कि सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। धर्म सभा को संबोधित करते हुए प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि सभी हिंदू अब संगठित हो जायें और राष्ट्र विरोधी शक्तियों को करारा जवाब दें। धर्म सभा को कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया। धर्म सभा के समापन के बाद यात्रा आगे के लिए रवाना हो गई। इस मौके पर प्रांत संयोजक अजीत राय, राजू पोरवाल, परमेश्वर, अभिनव, सतीश, पंकज, राहुल, रवी प्रकाश, रवी गुप्ता, कुलदीप, डा. विजय शंकर, लोकेश, संजीव, मोनू, मिन्टू सोनी, मनीष, संदीप, संदीप तोमर, पूनम, शालिनी, माया शुक्ला, आकाश, अनुराधा, अर्चना सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post