एलएएचडीसी कारगिल के लिए वोटों की गिनती आज से शुरू

श्रीनगर। लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) के 5वें चुनाव के लिए वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को शुरू हुई। अधिकारियों ने यह सुचना दी।अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि एलएएचडीसी कारगिल के 5वें आम चुनाव के लिए भीमभट, स्टैकचाय-खंगराल और पदुम सहित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पहले दौर की गिनती शुरू हो गई है।कारगिल जिले में पहली बार नागरिक चुनाव चार अक्टूबर को हुए थे, क्योंकि लद्दाख को पांच अगस्त, 2019 को पूर्ववर्ती राज्य जम्मू और कश्मीर से अलग कर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था।इस चुनावों में, 30 सदस्यीय परिषद की 26 सीटों पर भाजपा का मुकाबला कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के संयुक्त विपक्ष से है। 85 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे, जिनमें से 22 कांग्रेस के, 17 नेशनल कॉन्फ्रेंस के, 17 भाजपा के, चार आम आदमी पार्टी के और 24 निर्दलीय उम्मीदवार है।