हमास-इजराइल जंग में हिजबुल्ला ने तेल अवीव पर हमला किया

इजरायल। इजराइल और हमास की जंग के बीच लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने तीन इजरायली ठिकानों पर दर्जनों रॉकेट और गोले दागे। हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि हमने इजराइल पर रॉकेट और गोले दागे हैं। हम फिलिस्तीन का बदला लेने के लिए उनके साथ हैं। कहा कि इजरायली ठिकानों पर सीधा हमला किया गया। इजराइल की सेना ने लेबनानी इलाकों में जवाबी गोलीबारी की है। हिजबुल्लाह ने इजरायल के इलाकों में मिसाइलें और मोर्टार से अटैक किया है। ये मिसाइलें माउंट दोव क्षेत्र में गिरी हैं। इसमें कोई हताहत हुआ है या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है। इजरायल ने भी लेबनान के इस हमले का जवाब दिया है। इज़रायली सेना ने कहा कि हमने लेबनानी के उन इलाकों पर अटैक किया है जहां से गोलाबारी की गई थी। इजरायल के डिफेंस फोर्स ने कहा कि आईडीएफ ने माउंट डोव में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर अटैक किया है। हमने कई बुनियादी ढांचे को गिरा दिया है। आईडीएफ को आशंका थी कि हमारे क्षेत्र में इस तरह के अटैक होंगे इसके लिए हमने पहले ही जरूरी बंदोबस्त कर लिए थे। हम इजरायली नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैयार हैं।हिजबुल्लाह ने शेबा फार्म्स में एक इजरायली सैन्य चौकी पर हमले की जिम्मेदारी ली है। 1967 के युद्ध के दौरान इजराइल ने सीरिया से शेबा फार्म्स पर कब्जा कर लिया था लेकिन लेबनान इसे और पास के केफर चौबा पहाड़ियों को लेबनानी क्षेत्र मानता है। इज़रायली हवाई हमलों ने गाजा में आवासीय इमारतों को निशाना बनाया है। इसमें गाजा शहर में वतन टॉवर, अल-अक्लौक टॉवर और मटर रेजीडेंशियल बिल्डिंग शामिल हैं। उसका कहना है कि उसने सेडरोट पुलिस स्टेशन को अपने कब्जे में ले लिया है। ये साउथ इजरायल का शहर है। जहां फिलिस्तीनी लड़ाके आसानी से घुसपैठ कर आ गए थे। रविवार सुबह तक कम से कम 7 इलाके ऐसे हैं जहां इजरायली सेना अभी भी फिलिस्तीनियों के साथ संघर्ष कर रही है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने न्यूयॉर्क में आज शाम 7 बजे पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे की इजरायली गोलाबारी में गाजा में कम से कम 400 फिलिस्तीनी मारे गए हैं जिनमें 20 बच्चे भी शामिल हैं। जबकि करीब पौने 2 घायल हुए हैं। इजरायल में करीब 300 लोगों के मारे जाने और 1 हजार 600 लोगों के घायल होने की खबर है। दोनों पक्षों में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हमास ने कहा है कि शनिवार को एक प्रमुख इजरायली सैन्य ठिकाने पर हमला करने के बाद फिलिस्तीनी लड़ाके गाजा लौट आए हैं। 26 इजरायली सैनिकों में से एक डिवीजन प्रमुख और सेना प्रमुख के फिलिस्तीनी लड़ाकों द्वारा मारे जाने की पुष्टि की गई है।