विश्वकप में इस बार अब तक हावी रहे हैं बल्लेबाज

मुम्बई। एकदिवसीय विश्वकप कप में इस बार अब तक बल्लेबाज हावी रहे हैं और गेंदबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। भारतीय मैदान वैसे भी बल्लेबाजी के अनुकूल माने जाते हैं जिसका लाभ उठाकर उन्होंने अब तक के मैचों में जमकर रन बनाये हैं। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 428 रन बनाये थे। ये विश्वकप में अब तक का सबसे अधिक स्कोर है। वहीं श्रीलंका ने भी लक्ष्य का पीछा कर 326 रन बनाए। इस प्रकार एक ही मैच में 750 से अधिक रन बल्लेबाजों ने बना दिये। विश्व कप के 48 साल के इतिहास में पहली बार एक ही मैच में इतने रन बने हैं। इससे पहले साल 2019 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के मैच में सबसे अधिक 714 रन बने थे।दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक भी लगाये। इसमें दक्षिण अफ्रीका की ओर से एडेन मारक्रम, क्विंटन डिकॉक और रासी वान डर डुसेन के शतक शामिल हैं। विश्वकप में पहली बार एक पारी में 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाये। वहीं मैच में 31 छक्के और 74 चौके भी लगे। इस प्रकार मैच में कुल 105 बाउंड्री भी लगीं। इससे पता चलता है कि गेंदबाज बिलकुल भी प्रभावी नहीं रहे। इस दौरान 4 गेंदबाजों ने 80 से अधिक रन दिये।
गिरजा/ईएमएस 08 अक्टूबर 2023