1772 छात्र-छात्राएं प्रार्थना सभा के बाद करेंगे ब्रेकफास्ट

सिद्धार्थनगर। परिषदीय विभाग के सात विद्यालयों के लिए अच्छी खबर है। सीएसआर मद के तहत बैंगलोर-कर्नाटक की संस्था श्री सत्य साईं अन्नपूर्णा ट्रस्ट चिन्हित विद्यालयों के 1772 छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभा के बाद ब्रेकफास्ट कराएगी। छात्रों को मिलने वाला यह ब्रेकफास्ट प्रार्थना सभा के बाद दिया जाएगा। इसमें न्यूट्रीशन यानी पोषण युक्त सामग्री का घोल पिलाई जाएगी।विधायक जय प्रताप सिंह ने शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि श्री सत्य साईं अन्नपूर्णा संस्था की ओर किया जा रहा प्रयास न सिर्फ बच्चों को स्वस्थ बनाएगा, बल्कि कुपोषण को भी दूर करने में कारगर साबित होगा। यह कार्यक्रम ग्रामीण अंचल के छात्रों को सेहतमंद बनाने में लाभकारी साबित होगा। बच्चे अच्छी गुणवत्ता वाले पोषक अनुपूरक की पहुंच के अभाव से त्रस्त न हों इसलिए यह कार्यक्रम चालू किया गया है। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ व्यक्तित्व का विकास होता है। न्यूट्रीशन घोल के सेवन से बच्चों में कुपोषण दूर होगा। बच्चे स्वस्थ एवं बुद्धिजीवी बनेंगे। इस दौरान बीईओ अखिलेश कुमार सिंह, डीसी एमडीएम धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, प्रधान दिलीप त्रिपाठी, कुलदीप पासवान, प्रवि सुपा राजा की प्रधानाध्यापक जया साहनी, निर्मला शुक्ला, अरुण सिंह आदि मौजूद रहें।