42 लाख रूपये की स्मैक के साथ तस्कर धराया

बहराइच। थाना रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 82 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। पकड़ी गई स्मैक की अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 42 लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में उ.नि.शिवम कुमार त्रिपाठी मय पुलिस बल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को एक चरस तस्कर को धर दबोचा। पकड़े गए तस्कर के पास से 82 ग्राम बरामद की गई। बरामद स्मैक की अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 42 लाख रूपये आंकी गई है। तस्कर की पहचान मैहरुद्दीन पुत्र जिलानी निवासी चांदपुरा थाना कोतवाली नगर के रूप में की गई। सीमा स्तम्भ संख्या 650/4 के पास बार्डर रोड से बेलवा बाबा मंदिर की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना रूपईडीहा पर मुअसं. 338/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर तस्कर को न्यायालय सदर रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में उ.नि. शिवम कुमार त्रिपाठी, उ.नि. शिवम कुमार कनौजिया, हे.का.अभिषेकधर द्विवेदी, का. निरूपम दूबे, थाना रुपईडीहा व एसएसबी के एसआई गारूराम, एएसआई देवनाथ मिश्र, का. मगलेश्वर ओरान, का. श्रीकान्त सिंह शामिल रहे।