सोनभद्र। जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर विकास खण्ड राबट्र्सगंज में स्थित बेठीगांव संपर्क मार्ग के लिए शुक्रवार को जनपद में भ्रमण के तहत आए लोक निर्माण मंत्री को ग्राम प्रधान समेत भाजपा मीडिया प्रभारी ने पत्र सौंपा राबटर््सगंज रामगढ़ मार्ग पर स्थित लसड़ा खड़ंजा पुल से बेठीगांव गांव के लिए बना संपर्क मार्ग बार-बार अपनी दुर्दशा पर रो रहा है। मरम्मत के बाद भी गुणवत्ता विहीन कार्य होने से इन 2 साल के भीतर ही वह चलने लायक नहीं रह गया है, जबकि इसी संपर्क मार्ग से चंदौली के नौगढ़ विकासखंड के दर्जनों गाँवो समेत सोनभद्र के भी कई गांव का आवागमन होता है। करारी गांव के पास बेलन नदी में जब से पुल बना तब से इस मार्ग पर आवागमन और बढ़ गया है । मार्ग की दुर्दशा को देखते हुए ग्राम पंचायत बेठीगांव की ग्राम प्रधान नीलम, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी ने सदर विधायक भूपेश चैबे के हस्ताक्षर से युक्त एक पत्र मंत्री को सौंपा ग्राम प्रधान ने बताया कि लसड़ा खड़ंजा पुल से बेठीगांव संपर्क मार्ग लगभग 3 किलोमीटर लंबा है इस ग्राम पंचायत की आबादी लगभग 2000 है, सड़क जर्जर होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। भारी बरसात होने के कारण सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे व मिट्टी उखाड़ने के कारण आवागमन दुश्वार हो गया है। इसके पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत के लिए कहा गया पर सड़क पर बने गड्डों को अभी तक भरा नहीं गया ग्राम प्रधान व भाजपा मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी के पत्र के अनुसार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता व उपेक्षा से ग्रामीण परेशान हैं।
पत्र पर विधायक भूपेश चैबे ने भी संपर्क मार्ग को जनहित में बताते हुए संबंधितों को निर्देश जारी करने को कहा है।