बाँदा।मौदहा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से निर्मित ग्रामीण हाट का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड लखनऊ उप महाप्रबंधक उपमा सक्सेना विशिष्ट अतिथि जिला विकास प्रबंधन नाबार्ड हमीरपुर हरिओम सोनी एवं सृजन संस्था दिल्ली से राकेश कुमार आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मौदा मुक्त शाखा प्रबंधन नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से पिता काटकर एवं नारियल तोड़कर मौदहा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम भैंसा में ग्रामीण हाट का उद्घाटन किया उद्घाटन समारोह में उप महाप्रबंधक नाबार्ड उपमा सक्सेना ने कहा कि किसानों का अब अपने फसल एवं सब्जियों का उत्पादन को बेचने में जो परेशानी होती चली आ रही है अब इस ग्रामीण हाट के निर्माण हो जाने से किसने को अपने उत्पाद को बहाल ले जाने की जरूरत नहीं है किसान अपने उत्पाद नहीं ग्रामीण हाट में उचित मूल्य पर बेच सकेंगे जिला विकाश प्रबंधन हमीरपुर हरिओम सोनी ने इस ग्रामीण हॉट से किसानों को होने वाले लाभ और किसानों के विकास को लेकर नाबार्ड में संचालित की जाने वाली जन कल्याणकारी परियोजनाओं की जानकारी दी सृजन संस्था दिल्ली राकेश कुमार जी ने किसानों को उन्नत खेती एवं किसानों की आय को दुगनी करने के लिए फसल उत्पादन के साथ-साथ भेड़ पालन बकरी पालन आदि की बात की,भेड़ पालन बकरी पालन आदि की बात कही मुख्य शाखा प्रबंधन आर्य ग्रामीण बैंक माता है नवीन कुमार नाम बैंक द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दीlसंस्था युवा कौशल विकास मौदहा मनोज कुमार कुशवाहा ने ग्रामीण हाट से होने वाले किसानों के लाभ को बताएं और किसानों को अपने उत्पाद ग्रामीण हाट में बेचने के लिए कहा इस समारोह में ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज कुमारी कार्यदाई संस्था युवा कौशल विकास मंडल के अध्यक्ष राज सिंह सचिव मनोज कुमार कुशवाहा हॉट परियोजना सामान्य का हरि ओम आयोजन ड्रोन कुमार अमित कल्पना आरती अवधेश राघवेंद्र दुबे अरविंद कुमार सहित किसान एवं ग्रामीण के लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post