कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने आज अपने संसदीय कार्यालय सरसहाल विकास भवन मंझनपुर में शनिवार को जनसुनवाई की। जन-सुनवाई के दौरान लगभग 68 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें लगभग 8 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अबिलम्ब कार्यवाही कर अवगत कराने को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास व राशन कार्ड की सिकायते आयीं जिसमें विकास खण्ड सिराथू के ग्राम दुर्गापुर नौगीरा के गुलाब सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र, छोटेलाल पुत्र राजपाल, विकास खण्ड सरसवां, ग्राम महेवा उपरहार की लौगी पत्नी गया प्रसाद, ग्राम हिसामाबाद की लालती देवी पत्नी मटरू, शिमला देवी पत्नी राहुल, विकास खण्ड मंझनपुर ग्राम पारा हसनपुर की श्रीमती देवी मेस्सी लाल व गुलामीपुर करारी की विमला देवी पत्नी हिरन सिंह आदि दर्जना लोगो ने प्रार्थना पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास व राशन कार्ड के लिये मांग किये। इस पर सांसद कौशाम्बी ने सम्बन्धि विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देशित किये। जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग से सम्बन्धित लगभग 10 सिकायते आयीं। उक्त राजस्व समस्याओं के निस्तारण के लिये कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारियों को मामले की निष्पक्ष जाॅच कराकर आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने को निर्देशित किये। इसी तरह विजली विभाग से सम्बन्धित जले हुये ट्रान्सफार्मर को समय से न लगाने की सिकायतें आई जिसे गम्भीरता से लेते हुये सांसद कौशाम्बी ने एक सप्ताह के अन्दर ट्रान्सफार्मर बदल कर नये ट्रान्सफार्मर लगाने के लिये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किये।
जनसुनवाई के दौरान डा0 गुलाब कुशवाहा, संदीप मिश्रा, सुरेश नागर वौधरी, कमल कुशवाहा, मुन्ना पटेल, भास्कर सिंह, दिलीप अग्रहरी, जज कुमार सोनकर, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।