संवैधानिक संस्थाओं को प्रभावित कर रही भाजपा

जौनपुर।समाजवादी पार्टी के डा0ं अवधनाथ पाल के अध्ययता में बैठक एवं नवनियुक्त प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । सर्व प्रथम सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों में पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव, राजेश यादव, शुशील दूबे, लकी त्रिपाठी, राजकुमार सरोज, श्याम प्रकाश सरोज,राजकुमार सरोज का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । डां पाल ने कहा कि जितने भी साथी को संगठन में जिम्मेदारी दी है निश्चित रूप समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे । सभी को अपने वोटर लिस्ट को देख करते रहिए पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने साजिश और षड्यंत्र करके बड़े पैमाने पर समाजवादी पार्टी समर्थकों के वोट कटवा दिए। भाजपा ने बेईमानी करके चुनाव जीता। समाजवादी पार्टी ने इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता को प्रभावित कर रही है। भाजपा लोकतंत्र और संविधान को कमजोर कर रही है। कहा कि भाजपा सरकार इंडिया गठबंधन और पीडीए की एकजुटता से परेशान और डरी हुई है। मतदाता सूची में धांधली पर ही उसका भरोसा रह गया है। फर्जी मतदान के सहारे वह चुनाव जीतने की साजिश कर रही है। और मतदाता सूची में बडें पैमाने पर गड़बड़ियां करने का काम कराते आ रहे है तो पूरे प्रदेश में मतदान के समय क्या स्थिति होगी, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। ऐसे में लोकतांत्रिक प्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगना स्वाभाविक है। लालबहादुर यादव, राजबहादुर यादव राहुल त्रिपाठी, श्रवण जयसवाल, दिनेश फौजी, देवमणि यादव,राजेन्द्र यादव, आदि मौजूद रहे।