जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल, सिद्दीकपुर, की सप्ताहांत प्रार्थना सभा में कक्षा सात के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण के लिए फव्वारा विधि से खेती हेतु परियोजना प्रस्तुत की। सभा का विषय सत्संगति था जिसपर विद्यार्थियों ने विशद प्रकाश डाला। अभिनव कुमार यादव ने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डाला एवं दिव्यांशी यादव ने कविता प्रस्तुत की।कक्षाध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने नैतिक कहानी का उदाहरण देकर सत्संग के महत्त्व को बताया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैसी सङ्गति होती है वैसा स्वभाव बन जाता है।अच्छे के साथ अच्छा एवं बुरे के साथ रहने पर बुरा हो जाना स्वाभाविक ही है।विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपनी दिनचर्या एवं अपने साथ होनेवाली हर घटना का जिक्र अपनी माँ से जरूर करें।माँ की सीख से विवेक जाग्रत होगा और अच्छे बुरे की पहचान होगी।बुरे व्यक्ति से दूरी एवं अच्छे व्यक्ति से साथ बनाना ही हितकर है। रिया ने दिन के प्रार्थना की एवं आरोही ने शपथ का नेतृत्व किया।तृष्णा गुप्ता ने दैनिक विचार एवं आशी श्रीवास्तव ने सूक्ति वचन प्रस्तुत किया।सगुन उपाध्याय एवं यशी गुप्ता ने परियोजना का संचालन किया।अन्त में आकृति पाल ने कक्षा सात स की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा का संचालन आस्था गौतम एवं दिव्य वर्मा ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post