हमास ने इजरायल पर किया हमला, इजरायल के चार लोगों की मौत

तेलअवीव। गाजा से हमास ने इजरायल पर अचानक रॉकेट अटैक शुरू कर दिए, जिसके बाद युद्ध की स्थिति बन गई। रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल के चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 16 लोग घायल हैं। गाजा के आसपास के दक्षिणी इलाकों और बड़े तेल अवीव क्षेत्र में रॉकेट की चेतावनी देने वाले सायरन काफी देर तक बजते रह गए। गाजा पट्टी से भारी मात्रा में रॉकेटों की बौछार और इसके दक्षिणी क्षेत्र में घुसपैठ के बीच इजरायल ने युद्ध के लिए तत्परता की स्थिति की घोषणा कर दी है। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी एक मूल्यांकन कर रहे हैं और कार्य योजनाओं को मंजूरी दे रहे हैं।आईडीएफ ने चेतावनी दी कि शनिवार सुबह अपने अचानक हुए हमले के लिए हमास आतंकवादी समूह को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इजरायली सेना ने कहा, हमास ने एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें रॉकेट दागना और इजरायल राज्य के क्षेत्र में आतंकवादी घुसपैठ शामिल थी। इसमें कहा गया, आईडीएफ इजरायल राज्य के निवासियों की रक्षा करेगा, हमास आतंकवादी संगठन को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने पोस्ट किया, यहूदी छुट्टियों के दौरान इजरायल पर गाजा से रॉकेट और हमास आतंकवादियों की जमीनी घुसपैठ दोनों से संयुक्त हमला हो रहा है। स्थिति आसान नहीं है, लेकिन इजरायल जीतेगा। गाजा निवासियों ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास इजरायल के साथ अलगाव बाड़ पर सशस्त्र झड़प सुना और सशस्त्र लड़ाकों की महत्वपूर्ण गतिविधि देखी। इजराइल की एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि गाजा के पास दक्षिणी इजरायल के इलाकों में टीमें भेजी गई हैं और निवासियों को अंदर रहने की चेतावनी दी गई है।