मुंबई। बीते सप्ताह विश्व बाजार की तेजी के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास अनुमान के यथावत रहने से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत शुक्रवार के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बीते सप्ताह सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहने की वजह से पांच की जगह केवल चार दिन कारोबार हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोरी का असर मंगलवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक टूट गया। इस दौरान सेंसेक्स गिरावट के साथ 65,813.42 पर खुला और 316.31 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी में 19,622.40 के स्तर पर खुला और 109.50 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर चिंता बढ़ने और धारणा प्रभावित होने के बीच ताजा आर्थिक आंकड़ों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख रहा। सेंसेक्स 436 अंक की गिरावट के साथ 65,075 पर खुला और 286 अंक कमजोर होकर 65,226 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 130 अंकों की कमजोरी के साथ 19,398 पर खुला और 93 अंक गिरकर 19,436 अंक पर बंद हुआ।घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 320 अंक बढ़कर 65,549 पर खुला और 405.53 अंकों की बढ़त के साथ 65,631.57 पर बंद हुआ। निफ्टी 90 अंकों की मजबूती के साथ 19500 पर खुला और 114.60 अंक मजबूत होकर 19,550.70 पर बंद हुआ। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 65,800 पर खुला और 364.06 अंकों (0.55 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 65,995.63 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 50 अंकों का इजाफा हुआ है और यह 19,600 पर खुला और 107.75 अंकों (0.55 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 19653 पर बंद हुआ।