स्वास्थ्य मेला के लिए पीएचसी का किया निरीक्षण

चंदौली।चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार को होने वाले स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण सोमवार को ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल व न्यायिक मजिस्ट्रेट /खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा ने किया।मेले को भव्य करने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी से वार्ता किया।परिसर को साफ स्वच्छ करने के लिए सफाई कर्मियों को निर्देश दिया।चन्दौली जनपद के अति पिछड़ा ब्लाक चहनियां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भव्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है।जिसमे डॉक्टरों द्वारा पैथोलॉजी,सुगर,हार्टअटैक,टीबी,लीप्रोसी,गर्भवती महिलाओं की जांच,आंखों की जांच,आयुष्मान कार्ड आदि की जांच की जायेगी।शासन द्वारा चिन्हित चहनियां में इसे भव्य करने की तैयारी सोमवार से की जा रही है।पीएचसी पर ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल व न्यायिक मजिस्ट्रेट/खण्ड विकास अधिकारी दिब्या ओझा ने स्वास्थ्य मेला की तैयारियों का जायजा लिया।वही दोनो लोग इस मेले के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 रितेश कुमार से वार्ता किया।ब्लाक प्रमुख ने कहा कि सरकार द्वारा लोगो को लाभ दिलाने के लिए इस तरह का आयोजन लगातार किया जा रहा है।इसमे किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नही होनी चाहिए।खण्ड विकास अधिकारी ने परिसर को और स्वच्छ करने के लिए सफाई कर्मियों को निर्देशित किया।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 रितेश कुमार ने स्वास्थ्य मेले का लाभ लेने के लिए लोगो से अपील किया  इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी आनन्द यादव,राजन सिंह,वरिष्ठ फार्मासिस्ट मुकेश सिंह,रोशन आरा आदि उपस्थित थे।