गांधी जयंती पर व्यापारियों ने किया फल वितरित

प्रयागराज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व सिविल लाइंस व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में व्यापारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र माल्यार्पण पर श्रध्दासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया व उनके बताए मार्ग पर चल कर  समाज व व्यापारियों की सेवा करने का संकल्प लिया। उसके पश्चात् राजकीय बाल सुधार गृह खुल्दाबाद व मोतीलाल नेहरू जिला चिकित्सालय ( काल्विन ) अस्पताल में फलों का वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष कादिर भाई ने बाल सुधार गृह बच्चों को फल वितरित करने के पश्चात् कहा कि आप देश के भविष्य है किन्हीं परिस्थितियों में आप जाने अनजाने जो भी गलत कार्य हो गया उसे भूलकर आप सभी  सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपनी प्रतिभा के अनुसार अपने जीवन पथ की ओर अग्रसर हो , अपनी ऊर्जा को समाज को एक नई दिशा देने में लगाए वहीं सिविल लाइन व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील खरबंदा ने किशोरों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, महामंत्री शिवशंकर सिंह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जब महर्षि वाल्मीकि जो पहले  रत्नाकर डाकू थे वह रामायण की रचना कर सकते है , उनके जीवन से आप सभी को प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन सकारात्मक ऊर्जा के साथ समाज व देश भविष्य के निर्माण में लगाना चाहिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मो० कादिर , सुशील खरबंदा, शिवशंकर सिंह , आशीष अरोड़ा, शेख डाबर वकील , नरेंद्र खेड़ा,  प्रशांत श्रीवास्तव, हिमांशु निक्की गुप्ता, फैसल समेत बड़ी व्यापारी उपस्थित रहे।