नवांगतुक जिलाधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार

फतेहपुर। नवांगत जिलाधिकारी सी. इन्दुमती ने सोमवार को जनपद पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया तत्पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि शासन की योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है।2012 बैच की आईएएस अधिकारी सी. इंदुमती तमिलनाडु से हैं। वर्ष 2013 में बरेली व सहारनपुर में जॉइंट मजिस्ट्रेट, फतेहपुर व मुरादाबाद में सीडीओ, वर्ष 2020 में सुल्तानपुर में बतौर जिलाधिकारी तैनाती रही। वर्तमान में राजधानी लखनऊ में स्वयं सहायता समूह के मिशन निदेशक के पद के बाद शासन द्वारा उन्हें जनपद का जिलाधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास परक योजनाओं, जन कल्याणकारी योजनाओं, बेसिक बुनियादी ढांचे का सुदृणीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, निवेश के कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा और जनता दर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतो का निस्तारण प्राथमिकता से किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा समेत जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।