फतेहपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154 वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती प्रेक्षागृह में धूमधाम से मनाई गई। जयंती के अवसर पर सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ जिले की सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर दोनों महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का स्वागत भजन गाकर किया।केंद्रीय राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ग्राहियों/सफाई मित्रों का सम्मान करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने एक सपना देखा था एक स्वच्छ भारत का। जिसको साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाकर साकार कर रहे है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री राजनीति में सुचित्ता एवं समानता के लिए जाने जाते है। उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि अपने आस पास की साफ सफाई रखें। साफ सफाई से स्वास्थ्य जीवन मिलता है और बीमारियां नही पनपती है। विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि स्वच्छता ग्राहियों का स्वच्छता के प्रति योगदान स्वागत योग्य है। भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि महात्मा गांधी जी के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेते हुए अपने देश को स्वच्छ बनाना है जो प्रधानमंत्री का आह्वान है कि अपने आस पास साफ सफाई करके गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे। जिलाधिकारी/विकास अधिकारी सूरज पटेल ने कहा कि साफ सफाई करने वाले ईश्वर तुल्य है। उन्होंने कहा कि अपने परिवेश की साफ सफाई व अपना कूड़ा व जिम्मेदारी निभाएं तो स्वच्छ एवं स्वास्थ्य भारत होगा। जनपद के 13 विकास खंडों से 5-5 कुल 65 व नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के 5-5 सफाई मित्रो कुल 50 को शील्ड, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप ने समापन की घोषणा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ईओ सदर सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post